गौरतलब है कि ऑस्कर पुरस्कार के लिए विदेशी फिल्म की श्रेणी भारत की ओर से हर वर्ष एक फिल्म भेजी जाती है। फिल्म का चयन एक विशेष समिति करती है।
समिति का गठन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया था। इसके अध्यक्ष बंगाली फिल्मकार गौतम घोष थे।
माना जा रहा था कि शुक्रवार को रीलीज हुई इरफान खान अभिनीत ‘लंच बॉक्स’ ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में सबसे आगे है।
100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ और राजीव गांधी की हत्या पर बनी वॉर थ्रिलर ‘मद्रास कैफे’ को भी ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में माना जा रहा था, लेकिन दी गुड रोड ने इस सभी को पछाड़ दिया।
पिछले साल अनुराग बसु निर्देशित फिल्म बर्फी को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजा गया था।
ऑस्कर पुरस्कारों में अब तक भारत की केवल दो फिल्में, मदर इंडिया और लगान ही सर्वश्रेष्ठ पांच विदेशी फिल्मों की की सूची में जगह बना पाई हैं