गेम ओवर: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मोदी की अर्जी, लगा आजीवन प्रतिबंध

25_09_2013-lalitmodi4मुंबई। पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी द्वारा बीसीसीआइ बैठक रोकने की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके ठीक बाद बीसीसीआइ ने अपनी बैठक में ललित मोदी पर सख्त रुख अपनाते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

गौरतलब है कि बीसीसीआइ और लंदन में बैठे ललित मोदी के बीच लंबे समय से गतिरोध जारी था। बीसीसीआइ ने अपनी अनुशासात्मक समिति द्वारा 2008 से 2010 के दौरान हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट के आने के बाद बोर्ड ने मोदी को दोषी पाते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला सुना दिया है। ललित मोदी 2008 से 2010 तक आइपीएल के कमिश्नर थे, जिस दौरान उन पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। वहीं, मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया था कि बीसीसीआइ की बैठक इसलिए नहीं होने दी जाए क्योंकि नियमों के हिसाब से बैठक की अध्यक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को करनी होती है, जबकि इस समय बोर्ड का कोई चयनति अध्यक्ष पद पर है ही नहीं।