कोहली की गुगली पर तेंदुलकर और धोनी बोल्ड

virat-kohli-300-5215cd4da16c5_exlटीम इंडिया की बल्‍लेबाजी की नई रीढ़ बने विराट कोहली ने अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को एक नए मामले में भी पीछे छोड़ दिया है।

युवा बल्‍लेबाज कोहली तेजी से उद्योग जगत के चहेते बनते जा रहे हैं। कोहली आज युवाओं में बेहद लो‌कप्रिय हैं और कई कंपिनयां उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाने में जुट गई हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान कहे जा रहे विराट कोहली के साथ खेल का सामान बनाने वाली जर्मनी की दिग्गज कंपनी एडिडास ने 10 करोड़ रुपए का वार्षिक करार किया है।

इस भारतीय सितारे के साथ एडिडास ने तीन साल का करार 30 करोड़ रुपए में किया है।

हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ब्रैंड एंबेस्डर बने विराट कोहली ने इससे पहले 6.5 करोड़ रुपए में एक टायर बनाने वाली कंपनी के साथ अनुबंध किया था। कोहली से पहले इस टायर कंपनी का तेंदुलकर और स्टीव वॉ के साथ है।

दो बड़े करार (लगभग 17 करोड़ रुपए) के साथ कोहली अब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर से वार्षिक करार के मामले में आगे निकल गए हैं।

कोहली के पास 13 ब्रैंड्स
25 के‌ होने जा रहे कोहली ने पिछले साल लगभग 40 करोड़ रुपए का करार किया था। लेकिन दो नए करार के साथ उनकी कमाई और बढ़ जाएगी।

अभी उनके पास पेप्सी, टोयोटा और सिंथॉल डीओड्रेंट समेत 13 ब्रैंड्स के साथ अनुबंध है।

कोहली और नाइकी के बीच 2008 में पांच साल करार था। लेकिन करार को लेकर कुछ अनबन होने पर यह अमेरिकी कंपनी कोर्ट चली गई। हालांकि कर्नाटक हाई कोर्ट ने कोहली के पक्ष में फैसला सुनाया।