‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ के सेट पर लगी आग

comedey-52428944c99a3_exlकलर्स पर प्रसारित होने वाले चर्चित धारावाहिक कॉमेडी ‌नाइट विद कपिल के सेट पर आग लग गई है।

मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ के सेट पर आग लग गई, जिससे सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सेट पर रात की शिफ्ट में शूटिंग पूरी हुई थी और सुबह की शिफ्ट के लिए तैयारी की जा रही थी।

अभी तक आ रही खबरों के अनुसार इस सेट पर लगी इस आग से आर्थिक नुकसान तो हुआ है लेकिन इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।