मुंबई। कट्रीना कैफ को लेकर चारों तरफ से सवालों की मार झेल रहे रणबीर कपूर अब परेशान हो चुके हैं। रणबीर और मीडिया का आमना-सामना जब भी होता है तो कट्रीना कैफ को लेकर सवाल जरूर पूछा जाता है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से मीडिया ने पूछा कि उनकी गर्लफ्रेंड कट्रीना ने उन्हें जन्मदिन पर क्या तोहफा दिया तो वह इस सवाल पर आग बबूला हो गए। उन्होंने जवाब में कहा, ‘अंग्रेजी में एक मुहावरा है, अपने काम से मतलब रखो।’
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिका कट्रीना कैफ पिछली बार जब स्पेन में छुट्टियां मनाने गए थे तो इबिजा बीच की उनकी तस्वीरों पर खूब बवाल हुआ।
हालांकि, माना जा रहा है कि बॉलीवुड के ये दोनों सितारे फिर से छुट्टी मनाने एक साथ जाएंगे, लेकिन रणबीर इन बातों पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने इस मामले पर कहा कि जब तस्वीरें प्रकाशित हो जाएंगी तो आपको अपने आप पता चल जाएगा, मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं।