सोनाक्षी सिन्हा की रैंबो राजकुमार से खूब पट रही है। रैंबो राजकुमार बोले तो शाहिद कपूर। सोना से जब फिल्म ‘रैंबो राजकुमार’ की शूटिंग प्रोगेस के बारे में पूछो, तो उनके मुंह से शाशा की तारीफ निकल पड़ती है।
बकौल सोना, इस फिल्म में काम करते हुए उनकी शाशा से बहुत अच्छी दोस्ती हो चुकी है। बता दें कि रैंबो राजकुमार में काम करने से पहले सोना और शाशा के बीच हाय हैलो तक नहीं थी। जब वे दोनों सेट पर शूटिंग के लिए पहुंचे थे, तो एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
सोनाक्षी का कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें काफी करीब ला दिया है। शाहिद के बारे में सोना का यह भी कहना है कि वे गजब के डांसर हैं। दरअसल डांस की वजह से ही उनके साथ दोस्ती संभव हो सकी है। बता दें कि रैंबो राजकुमार का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।
�सोना इस फिल्म से पहले प्रभु के साथ राउडी राठौर में भी काम कर चुकी हैं। सोनाक्षी का कहना है कि वे प्रभुदेवा की फिल्में इसलिए पसंद करती हैं, क्यों कि वे मनोरंजन से भरपूर होती हैं।