आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बिटिया के पिता के नंबर पर शनिवार की सुबह ‘न्यूयार्क’ से आई फोन कॉल में घर वालों को किसी साजिश की बू आ रही है।
बिटिया के पिता ने बताया कि फोन करने वाले ने हमदर्दी जताते हुए पैसों की पेशकश की की जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
बिटिया के पिता ने अंदेशा जताते हुए कहा कि कहीं यह फोन आसाराम की साजिश तो नहीं?
पीड़िता के पिता ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे उनके पास एक फोन आया। चूंकि नंबर नया था, इसलिए उन्होंने मोबाइल फोन बड़े बेटे को थमा दिया। बात करने वाले ने बताया कि मैं न्यूयार्क से बोल रहा है।
उसने कहा कि आसाराम के खिलाफ आवाज उठाकर बहुत अच्छा काम किया है, उसका तो भंडाफोड़ होना ही चाहिए था। हमदर्दी जताते हुए उस व्यक्ति ने पैसों की भरपूर मदद करने का भी आश्वासन दिया।
फोन करने वाले ने कहा, हम सब तुम्हारे साथ हैं, पैसों की जितनी भी जरूरत पड़े, जरूर बताना। फिलहाल मैं कुछ भेज रहा हूं। करीब 10 मिनट की बात में फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। उसने बताया कि बहुत मुश्किल से मोबाइल नंबर तलाशा है।
बिटिया के पिता ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। कॉल करने वाले ने इंटरनेट की मदद ली, इसी वजह से जब इधर से कोतवाली प्रभारी ने डायल किया तो नंबर गलत बताया गया। इसके बाद से पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है।