कमसिन नहीं यहां है गर्भवती वेश्याओं की मांग
गर्भावस्था वो समय होता है जब एक औरत अपने होने वाल बच्चे को लेकर तरह-तरह के सपने सजोती है। लेकिन नैरोबी में इन दिनों गर्भवती होने को एक दूसरे नजरिए से भी देखा जा रहा है।
एक खबर के अनुसार, बीते कुछ समय से नैरोबी में गर्भवती वेश्याओं की मांग में काफी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो इन महिलाओं को मुंह मांगी कीमत तक देने को तैयार हैं।
इससे पहले जब कोई वेश्या गर्भवती हो जाती थी तो ऐसा माना जाता था कि उसका काम बर्बाद हो गया लेकिन अब ऐसा नहीं है। आजकल नैरोबी में छह और सात महीने की गर्भवती महिलाएं औरों की अपेक्षा ज्यादा कमाई कर रही हैं।
एक सर्वे के दौरान जब कुछ वेश्याओं से बात की गई तो एक ने बताया कि वो तीन महीने की गर्भवती है और लोग उसे काफी पसंद करते हैं। 32 साल की इस वेश्या ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और वो गर्भधररण करती रहेगी।
ऐसी ही और भी कई वेश्याएं हैं जो जानबूझकर गर्भवती होती हैं क्योंकि इसके चलते उनकी कीमत भी बढ़ जाती है।