देश के सात प्रमुख बैंकों पर बिना पंजीकरण के जरिए टेलीमार्केटिंग करने का आरोप लगा है।
टेलीकॉम नियामक ट्राई ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक पर गैर कानूनी रूप से टेलीमार्केटिंग करने का आरोप लगाया है।
ट्राई ने इसके तहत सभी बैंकों को सात दिन के अंदर जवाब देने का नोटिस भेजा है।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्राई ने सातों बैंकों को नोटिस भेजा है। ट्राई का आरोप है कि बैंक अपने-अपने उत्पादों की मार्केटिंग ऐसे नंबरों के जरिए कर रहे हैं, जो कि टेलीमार्केटर के रूप में पंजीकृत नहीं हैं।
इन नंबरों से ग्राहकों के पास फोन कॉल के साथ एसएमएस जा रहे हैं। जो कि नियमों का उल्लंघन है। ट्राई अगली कार्रवाई इन बैंकों के सात दिन के अंदर आने वाले जवाब के बाद करेगा।