नई दिल्ली। शेयर बाजार में सुस्ती और गिरावट का माहौल दूर नहीं हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के कारण घरेलू बाजारों में सुस्ती का माहौल है। वहीं, सितंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दिखा। सेंसेक्स 37.61 अंक चढ़कर 19,893.85 और निफ्टी 8.40 अंक चढ़कर 5,882.25 पर बंद हुए। मिडकैप शेयरों में सुस्ती रही। स्मॉलकैप शेयर 0.6 फीसद मजबूत हुए।
कमजोर एशियाई संकेतों की वजह से बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी बुधवार के स्तरों के करीब घूमते दिखे। कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजारों में खरीदारी बढ़ी। सेंसेक्स करीब 90 अंक चढ़ा और निफ्टी 5900 के बेहद करीब पहुंच गया। हालांकि, मिडकैप शेयरों में सुस्ती नजर आई।
यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से बाजार निराश दिखे और ऊपरी स्तरों से फिसले। रुपये की मजबूती से भी सहारा नहीं मिला। लेकिन, दोपहर बाद बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी 44 अंक चढ़कर 5,900 के पार पहुंचा। मिडकैप शेयरों में भी मजबूती आई। लेकिन, आखिरी कारोबार में बाजार पर फिर से दबाव आया।
यूरोपीय बाजारों में कमजोर कारोबार जारी है। सीएसी करीब 0.5 फीसद गिरा है। डीएएक्स 0.3 फीसद कमजोर है। एफटीएसई पर दबाव नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में निक्कई 1.25 फीसद चढ़ा। कॉस्पी 0.5 फीसद मजबूत हुआ। शंघाई कंपोजिट 2 फीसद और ताइवान इंडेक्स 1.25 फीसद टूटे। स्ट्रेट्स टाइम्स और हैंग सैंग भी गिरे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 62.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को रुपया 62.44 पर बंद हुआ था।