नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन [ईपीएफओ] शुक्रवार से कर्मचारियों के भविष्य निधि [पीएफ] खाते की ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा शुरू करेगा। यानी इंटरनेट के माध्यम से सीधे यह पता चल जाएगा कि आपके पीएफ खाते में कितनी राशि है और नियोक्ता हर महीने अपनी हिस्सेदारी इसमें डाल रहा है या नहीं। इससे ईपीएफओ के पांच करोड़ से ज्यादा अंशधारक लाभान्वित होंगे।
ईपीएफओ के सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर केके जालान ने कहा कि खाते की जानकारी अब रियल टाइम आधार पर अपडेट होगी। फिलहाल अंशधारकों को साल में केवल एक बार अकाउंट स्टेटमेंट मिलता है। ईपीएफओ सालाना पीएफ अकाउंट स्टेटमेंट सितंबर में जारी करता है। वर्ष 2012-13 के यह स्टेटमेंट 30 सितंबर तक जारी किए जाएंगे। कर्मचारियों को यह स्टेटमेंट मिलने में कई बार काफी समय लगता है क्योंकि ईपीएफओ यह स्टेटमेंट उनके नियोक्ताओं को सौंपता है। नई सुविधा मिलने से कर्मचारी समय-समय पर अपने पीएफ अकाउंट की अपडेटेड जानकारी देख सकेंगे और रिकॉर्ड के तौर पर इसका प्रिंटआउट ले सकेंगे।
जालान ने कहा कि कर्मचारी अपने अकाउंट बैलेंस के अलावा 31 मार्च तक के ब्याज की जानकारी भी ऑनलाइन अकाउंट में देख सकेंगे। अप्रैल से बाद की अवधि में खाते में डाली गई रकम की जानकारी ऑनलाइन अकाउंट में प्रदर्शित होगी लेकिन इसके ब्याज का ब्योरा नहीं होगा। इसके अलावा ईपीएफओ कर्मचारी द्वारा मांग किए जाने पर अकाउंट स्लिप भी जारी करेगा।