नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम का कार्टून बनाने पर धर्मशाला के कार्टूनिस्ट अरविंद शर्मा को धमकी मिली है।
आसाराम के समर्थकों ने कार्टूनिस्ट को कार्टून बनाने से मना करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित ने इस बाबत एक शिकायत पत्र पुलिस हेडक्वार्टर धर्मशाला को दिया है।
कार्टूनिस्ट अरविंद शर्मा ने पीछे दिनों आसाराम पर कुछ कार्टून बनाकर सोशल साइट फेसबुक पर अपलोड किए थे।
इसके बाद चंडीगढ़ स्थित आशाराम के कुछ समर्थकों ने साइट पर ही उन्हें गालियां और धमकियां देनी शुरू कर दीं। बाद में उन्हें फोन पर भी धमकाया गया।
अरविंद ने बताया कि अलग-अलग नंबरों से फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही इस तरह के कार्टून न बनाने की हिदायत दी है।
अरविंद शर्मा ने इस बाबत अपनी शिकायत डीएसपी हितेंद्र लखनपाल से की है।
वहीं, डीएसपी हितेंद्र लखनपाल ने बताया कि इस बारे में उन्हें शिकायत मिली है। मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।