नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी आसाराम के नार्को टेस्ट की मांग पीड़िता के पिता ने की है।
पिता ने बुधवार को शाहजहांपुर में अपने घर पर पत्रकारों से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आसाराम का पॉलीग्राफी टेस्ट और ब्रेन मैपिंग होनी चाहिए, जिससे उनका सच दुनिया के सामने आ सके।
पिता ने यहां तक कहा की आसाराम के समर्थक उनकी बेटी को गलत मानते हैं तो भी आसाराम का परीक्षण कराया जाए और उनके पूरे परिवार की भी जांच करा ली जाए।
साथ ही उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की। पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच पर जोर देते हुए कि आसाराम का बचाव करने वालों को भी जांच पर जोर देना चाहिए ताकि सच सामने आ सके।
इससे पहले पीड़िता के पिता ने कहा था कि अगर आसाराम को सजा होती है तो वह वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे।
वहीं, सोमवार को आसाराम को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया था। वहां आसाराम ने खून देने में भी आनाकानी की और कहा कि कहीं पुलिस उनका नार्को टेस्ट न कर दे। उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मीडिया यह न बोल दे की उन्हें एड्स है।