जोधपुर। नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। जोधपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय ने आसाराम की न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। गौरतलब है कि आसाराम की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी।
वहीं, आसाराम के छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन शिल्पी की चार दिन की रिमांड भी आज ही खत्म हो रही है। इस मामले में कोर्ट आज सुनवाई करेगी।
निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को अपना वकील नियुक्त किया है। आसाराम की जमानत पर दो बार सुनवाई हो चुकी है।