लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अब अपनी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से साफ कह दिया है कि दंगों में जब तक निष्पक्ष कार्रवाई का संदेश नहीं जाएगा, तनाव खत्म नही होगा। मेरठ के सरधना में ताजा हिंसा के बीच सपा प्रमुख ने रविवार को मंत्रियों की समिति की बैठक बुलाई थी, जिसे दंगा प्रभावित इलाकों में सद्भावना बढ़ाने के लिए गठित किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालात पर कई घंटे की चर्चा में मंत्रियों ने कहा है कि प्रशासन जनता में विश्वास कायम करने में सफल नहीं हुआ है।
इस बीच, रविवार की शाम मुलायम सिंह ने मुमताज डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा प्रदेश में दंगे करवा रही है। उन्हें सरकार का मोह नहीं है लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों से नहीं डरेंगे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दरअसल, दंगों और तनाव के न थमने से मुलायम खासे बेचैन हैं। रविवार को मंत्रियों की सद्भावना समिति में उन्होंने इस संबंध में लंबी चर्चा की। सपा प्रमुख ने जोर देकर कहा कि शिविरों में रह रहे लोग सुरक्षित घर पहुंचाना सबसे जरूरी कार्य है।
सूत्रों का कहना है कि घंटों के मंथन का निष्कर्ष यही थी कि दंगों में निष्पक्ष कार्रवाई का संदेश देना पड़ेगा, ताकि लोगों का विश्वास लौट सके है। कुछेक मंत्रियों ने क्षेत्र के लोगों के साथ निजी संबंधों और सजातीय लोगों के साथ होने का हवाला देकर स्थितियां संभालने का दावा किया।