संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उसे अपने देश से आतंकवाद का अड्डा खत्म करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर प्रतिबद्ध है तथा इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है।
संयुक्त राष्ट्र की नजरल असेंबली को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की उस मांग को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कश्मीर समस्या को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के माध्यम से कराने का प्रस्ताव किया था। उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल शिमला समझौते के आधार पर ही निकल सकता है।