नई दिल्ली। गोवा अधिवेशन के बाद से ही पार्टी से खफा लालकृष्ण आडवाणी को एक बार फिर से मनाने के लिए शनिवार सुबह सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और बलबीर पुंज उनके आवास पर पहुंचे। लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आडवाणी नाराज नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने आडवाणी को लेकर हो रहे मान-मनौव्वल और मोदी पर चुटकी ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी ने अपने को पीएम उम्मीद्वार बनवाने में सभी हथकंडे अपनाए।
इन सभी के बीच भाजपा को यह भी डर सता रहा है कि नाराज आडवाणी कहीं फिर एक बार अपना इस्तीफा देकर पार्टी के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दें। गौरतलब है कि शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी घोषित करने से खफा आडवाणी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। सूत्रों की मानें तो आडवाणी भाजपा के गेम प्लान से भी नाराज हैं।