आजम पर सपा गरम, रामगोपाल ने कहा, इस्तीफा दे दें
लखनऊ। लगातार कैबिनेट बैठकों में न जाने के साथ ही आगरा में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करने वाले आजम खां पर अब पार्टी नरमी दिखाने के मूड में नहीं हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने गुरुवार को उन्हें इस्तीफा देने को कहा है तो दूसरे महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा है कि आजम खां मुस्लिमों को लेकर गलतफहमी में हैं।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज काफी तल्ख लहजे में कहा कि आजम खां यदि अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दे दें। दूसरी ओर नरेश अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई यह समझता है कि समाजवादी पार्टी को मुस्लिम वोट उसकी वजह से मिलता है तो यह उसकी गलतफहमी है। नरेश का इशारा आजम खां की तरफ था।