अमिताभ ने संरक्षित की चार्ली चैपलिन की फिल्‍म

amitabh-bachchan-5224edcb75221_exlचार्ली चैपलिन की फिल्मों को संरक्षित किया गया है। इस काम में अमिताभ बच्चन आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन चार्ली चैपलिन की फिल्‍मों को संग्रह करने में सहयोग करेंगे। उनकी फिल्मों का 17 अक्टूबर से मुंबई में शुरू हो रहे मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन किया जाएगा।

मुंबई का यह फिल्म फेस्टिवल रिलायंस इंटरनेटमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़े फिल्मकार रमेश शिप्पी कहते हैं कि हम इस ‌फेस्टिवल में खासतौर पर संरक्षित की गई फिल्‍मों का भी प्रदर्शन करेंगे।

इसमें से चार्ली चैपलिन की एक फिल्‍म फ्लोर वॉकर का संरक्षण अमिताभ बच्चन द्वारा किया गया है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्‍म को संरक्षित करने के लिए आर्थिक सहयोग किया है।

इस कार्यक्रम में 65 देशों की लगभग 200 फिल्‍में दिखाई जाएंगी। इस समारोह में कुछ चुनिंदा भारतीय फिल्‍मों का प्रदर्शन भी होगा।