अगर आपको वायर चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दो विकल्प दिए गए तो आप निश्चित तौर पर वायरलैस चार्जिंग को चुनेंगे।
अभी तक आपने मोबाइल को वायरलेस तरीके से चार्ज किया होगा। अब अपनी गाड़ी को भी वायरलेस चार्जिंग के जरिए चार्ज करने के लिए आप तैयार हो जाएं।
2014/2015 एफआईए फार्मूला ई चैंपियनशिप के दौरान कार सेफ्टी में क्वॉलकॉम की नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस तकनीक के जरिए इलैक्ट्रिक वाइकिल को वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए कार को केवल वायरलेस पैड पर जाकर पार्क करना होगा और इलैक्ट्रिक वाइकिल चार्ज होना शुरू हो जाएगा।
इस तकनीक में मैग्नेटिक इंडक्शन का इस्तेमाल किया गया है। जिसके जरिए ग्राउंड बेस पैड और चार्जिंग पैड पर खाड़ी कार के बीच इंनर्जी को ट्रांसफर किया जाता है।
क्वालकॉम की इस वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल फार्मूला ई सेफ्टी कार में इस्तेमाल किया जाएगा।