48 घंटे में हल्की बारिश के आसार
नोएडा। 48 घंटों में शहर में हल्की बारिश के आसार हैं। 28 से 29 अगस्त तक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कश्मीर से आए पश्चिमी विक्षोभ के असर की संभावना है। इससे नोएडा में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश भी होगी। राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, 48 घंटे में उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। वहीं, शहर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। उधर, मंगलवार को निकली कड़ी धूप नेे शहरवासियों के पसीने छुड़ा दिए। तापमान और आर्द्रता बढ़ने से उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 69 व न्यूनतम 57 फीसदी दर्ज की गई।