अंग्रेजी मैगजीन की एक फोटोग्राफर बृहस्पतिवार रात मुंबई में गैंगरेप का शिकार हो गई।
23 वर्षीय युवती एक स्टोरी कवर करने के लिए परेल इलाके में गई थी, जहां पांच दरिंदों ने उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब आठ बजे परेल इलाके में शक्ति मिल्स के पास हुई। युवती चॉल (खोली) पर एक स्टोरी करने के लिए वहां पहुंची थी।
युवती के साथ उसका एक दोस्त भी था। लेकिन पांचों दरिंदों ने उसके मित्र के हाथ पैर बांध दिए और फिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
युवती को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती को काफी अंदरूनी चोटें आई हैं।
एनएम जोशी मार्ग थाने की पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के दोस्त का बयान दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के स्केच भी तैयार कराए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक युवती ने दो आरोपियों के नाम भी बताए हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि दो आरोपी एक दूसरे का रूपेश और साजिद नाम ले रहे थे।
पुलिस ने इलाके से कुछ ड्रग्स के नशेड़ियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।