बलात्कार के आरोप में फंसे आसाराम बापू के समर्थक आज सुबह अचानक जनता दलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के आवास पर पहुंच गए और उनसे संसद में बापू के बारे में दिए बयान को वापस लेने की मांग की।
आज सवेरे शरद यादव के राजधानी स्थित आवास पर बापू के करीब 50 समर्थक अचानक पहुंच गए और उन्होंने श्री यादव से मुलाकात करने की मांग की।
श्री यादव को जब पता चला तो उन्होंने उन समर्थकों को भीतर बुलाया। तब उनका एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया और उसने श्री यादव से उनके बयान पर शिकायत करते हुए उसे वापस लेने को कहा।
आसाराम के समर्थकों ने श्री यादव को दिए गए ज्ञापन में कहा कि आसाराम बापू के बारे में संसद में दिए गए श्री यादव के बयान से उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है।
समर्थकों ने बताया कि समाज सुधार के लिए आसाराम बापू अनेक कदम उठाते रहे हैं और चोरी नशा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे है। तथा देश में 1700 बाल संस्कार केन्द, चलाकर बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा कर रहे हैं।
समर्थकों का कहना है कि मीडिया के बहकावे में आकर श्री यादव को सदन में इस तरह का आपत्तिजनक बयान नहीं देना चाहिए। इससे श्री यादव ने सांसद के रूप में अपनी गरिमा गिराई है और आसाराम बापू की छवि को खराब करने की कोशिश की है।
श्री यादव ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि आसाराम के मामले में कानून अपना काम क्यों नहीं कर रहा है। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं की जानी चाहिए।