मुंबई।। रुपये में गिरावट का दौर मंगलवार को भी जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 66.07 तक पहुंच गया। यह रुपये का अब तक का न्यूनतम स्तर है। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा और सेंसेक्स में 596 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में भी 2 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली। सोने के दाम में भी रेकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने की कीमत 32,800 से ज्यादा हो गई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया न्यूनतम स्तर पर
महीने के आखिर में इंपोर्ट्स द्वारा डॉलर की मांग बढ़ने की वजह से रुपये की स्तर में रुपये के स्तर में और गिरावट आ गई। मंगलवार को यह 66.07 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को रुपया 64.30 तक गिरा था। माना जा रहा है कि लोकसभा में फूड सिक्यॉरिटी बिल के पास होने की वजह से भी रुपये पर असर पड़ा है। कुछ दिन पहले आरबीआई ने रुपये की गिरते सीख को बचाने के लिए अपने स्टॉक से डॉलर्स की बिक्री शुरू की थी। सोमवार को भी बाजार बंद होने से पहले रुपये को सहारा देने के लिए आरबीआई ने ऐसा किया था।
रुपये में आई इस भारी गिरावट का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 596 पॉइंट्स लुढ़क गया। सेंसेक्स 18,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही लक्षण ठीक नहीं दिख रहे थे। शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में गिरावट का दौर देखने को मिला। इंडियन शेयर मार्केट पर रुपये में जारी गिरावट और इंटरनैशनल शेयर मार्केट से मिले खराब संकेतों का सीधा असर पड़ा।
रुपये में लगातार आ रही गिरावट भी शेयर बाजार को प्रभावित कर रही है। माना जा रहा है कि विदेशी निवेशक शेयर बाजार से इन्वेस्टमेंट वापस ले रहे हैं, जिस वजह से रुपये में गिरावट आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि इससे फिस्कल डेफिसिट बढ़ेगा और हालात ज्यादा खराब होंगे।
सोने की कीमतों में रेकॉर्ड उछाल
रुपये में गिरावट की वजह से सोने की कीमत 32,838 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। माना जा रहा है कि कारोबारियों द्वारा स्टॉक बढ़ाने की वजह से सोने की कीमतों में एकदम उछाल आया। फेस्टिवल सीजन में डिमांड बढ़ने को भी एक वजह माना जा रहा है। मंगलवार को सोने की कीमत में 2 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।