रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 61.80
मंगलवार का दिन इंडियन स्टॉक मार्केट और रुपए के लिए बेहद निराशाजनक रहा। जहां बीएसई सेंसेक्स 500 पॉइंट्स तक गिरा वहीं रुपए ने डॉलर के मुकाबले गिरावट के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। रुपए को थामने की आरबीआई की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है। दूसरी ओर निफ्टी 16 अप्रैल के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 5,542.25 पर आ गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 61.80 पर पहुंच गया। इससे पहले 8 जुलाई को रुपया सबसे निचले स्तर 61.21 पर पहुंचा था। रुपए की इस गिरावट ने आरबीआई को रुपए में और गिरावट रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। मई से अब तक रुपए में 12.6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। रॉयटर्स के अनुसार मंगलवार को रुपए में दर्ज की गई 1 पर्सेंट की गिरावट किसी भी एशियाई करंसी का सबसे खराब प्रदर्शन था।
भारतीय शेयर बाजार की सभी लिस्टेड कंपनियां मूल्यांकन के लिहाज से मंगलवार सुबह 1,000 अरब डॉलर के लेवल से नीचे आ गईं। रुपए और शेयर की कीमतों पर लगातार दबाव बने रहने की वजह से ऐसा हुआ है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 61.51 प्रति डॉलर पर आने और शेयर बाजार में भी गिरावट के रुख से सेंसेक्स में एक पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई। सेंसेक्स 449.22 अंकों की गिरावट के साथ 18,733.04 पॉइंट पर बंद हुआ जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 143.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,542.25 पॉइंट पर क्लोजिंग की।