नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार और रुपये के लिहाज से अमंगलकारी साबित हो रहा है। मंगलवार को जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
मंगलवार को सेंसेक्स में 450 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जबकि दूसरी तरफ निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट हुई। शेयर बाजार के साथ आज रुपये का भी हाल बदहाल है। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 65.71 पर पहुंच गया।
पिछले एक सप्ताह से रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार गिरता जा रहा है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। रिजर्व बैंक ने रुपये में गिरावट को रोकने के लिए जो भी उपाय किए है, वह अबतक नाकाम साबित हुए हैं।