main newsराजनीति

रक्षा मंत्री एंटनी ने पाकिस्तान को दे दी क्लीन चिट?

नई दिल्ली ।। जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में भारतीय सेना के 5 सैनिकों के शहीद होने की घटना को लेकर जबर्दस्त हंगामा हुआ है। रक्षा मंत्री ने इस पर संसद में जो बयान दिया उसे भी काफी आपत्तिजनक माना जा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि रक्षा मंत्री ने एक तरह से पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है।

संसद के दोनों सदनों में दिए गए बयान में रक्षा मंत्री एंटनी ने घटना का विवरण देते हुए कहा कि ‘हमलावर आतंकवादी पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहनकर आए थे।’ उनकी इसी बात पर विपक्ष ने कड़ा एतराज जाहिर करते हुए कहा कि यह खतरनाक बयान है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा, देश के रक्षा मंत्री का यह कहना कि हमलावर पाकिस्तानी सेना की वर्दी में आए थे, पाकिस्तान को बचने का बहाना दे देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार पहले ही कह चुकी है कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। अब अगर भारत का रक्षा मंत्री भी यही कहे कि हमलावर पाकिस्तानी सेना के लोग नहीं, बल्कि सेना की वर्दी में आए आतंकवादी थे तो उससे पाकिस्तानी सरकार की बात की पुष्टि होती है।

विपक्षी दलों के अन्य नेताओं ने भी इस मसले पर सरकार और रक्षा मंत्री को निशाने पर लिया। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मैं मानता हूं और देश के लोग भी मानते है कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ उतना सख्त रुख नहीं अपनाती जितने की जरूरत है। उन्होंने कहा पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली ही होना चाहिए। रक्षा मंत्री का ताजा बयान सरकार के ऐसे ही ढीले-ढाले रवैये का सबूत है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button