बलात्कार के आरोप में फंसे आसाराम बापू जब भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नई दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने पहुंचे तो उनकी मीडिया के साथ तकरार हो गई।
आसाराम के समर्थकों और मीडिया के बीच विवाद बढ़ गया। हाथापाई और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई थी।
हालांकि शुक्रवार देर शाम आसाराम चुपचाप इंदौर पहुंच गए। अब जोधपुर पुलिस शनिवार को आसाराम के पास पहुंचकर पूछताछ करती है तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
दरसअल आसाराम को 30 अगस्त को जोधपुर पुलिस के सामने समर्पण करना था, लेकिन समर्पण करने के बजाय वे नई दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने गए। फ्लाइट मिस हो गई। आसाराम के समर्थक हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से उलझ पड़े।
आसाराम के बेटे नारायण साई ने कहा कि उनके पिता ने नई दिल्ली जाने के लिए हवाई टिकट लिया था लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण एयर टिकट रद्द कराना पड़ा।