नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में फंसे आसाराम बापू को लेकर मोदी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को राक्षस बताया है।
इस मामले पर अभी तक कुछ न कहने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसाराम का नाम लिए बिना ही निशाना साधा है। मोदी का कहना है कि महिलाओं का निरादर करने वाले राक्षस होते हैं।
इससे पहले भाजपा के नेता आसाराम का बचाव करते रहे हैं। उमा भारती सहित कई भाजपा नेताओं ने आसाराम को निर्दोष बताया था। वहीं विहिप के प्रवीण तोगड़िया ने बचाव करते हुए कहा कि आजकल संतो पर आरोप लगाने का रिवाज चल गया है।
वहीं इस मामले में आसाराम बापू ने कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी पर सीधे आरोप लगाए थे। फिलहाल मोदी के बयान के बाद देखना होगा कि दूसरे भाजपाई नेता अब आसाराम पर क्या स्टैंड लेते हैं।
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने दिल्ली आकर मीटिंग में भी यही सवाल उठाया था कि कोई भी आसाराम बापू का मीडिया में पक्ष न ले।