‘मद्रास कैफे’ में राजीव गांधी को लेकर विवाद!

ADV
ADV

शूजीत सरकार की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ 23 अगस्त को रिलीज होने वाली है। यह फिल्‍म रिलीज से पहले विवादों में आ सकती है। इस फिल्म में कुछ उग्रवादी संगठनों के अलावा कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्‍थ राजनेता और प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कहानी में शामिल किया गया है।

एलटीटीई प्रमुख प्रभाकरन के बाद अब मद्रास कैफे के साथ नया विवाद राजीव गांधी को लेकर जुड़ सकता है। इस फिल्म में एक किरदार का लुक का राजीव गांधी से मेल खा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

शूजीत की फिल्म की कहानी श्रीलंका और भारत के रिश्ते पर है। और लोगों का मानना है कि इसमें लिट्टे और प्रभाकरण प्रकरण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जा रहा है। हालांकि शूजीत इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं।

फिल्म में एक एक करके जिस तरह सारे किरदारों का लुक और अंदाज सामने आ रहे हैं। स्पष्ट है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिलहाल फिल्म में प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे कलाकार ने बिल्कुल राजीव की तरह की वेशभूषा धारण की है और यही वजह है कि इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।