भूकंप से दहला उत्तर भारत, घरों से बाहर निकले लोग
उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।शुक्रवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर आए भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए।
भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई स्थानों पर एहतियात के तौर स्कूलों से बच्चों को भी बाहर निकाल लिया गया।शुरुआती जानकारी के मुताबिक जम्मू, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में ला दिया।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।वहीं, हिमाचल प्रदेश के चंबा में जमीन धंसने की खबर है। हिमाचल के धर्मशाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 20 दिनों में भूकंप का यह सातवां झटका है। भूकंप का केंद्र जम्मू के किश्तवाड़ से 13 किमी दूर बताया जा रहा है।भूकंप के झटके जम्मू के डोडा, भद्रवाह किश्तवाड़ में भी महसूस किए गए। पंजाब में जालंधर और मोहाली सहित चंड़ीगढ में इन झटकों को महसूस किया गया।