अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार की राजधानी जलालाबाद में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के करीब एक आत्मघाती हमला हुआ है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय समयानुसार क़रीब 10 बजे तीन लोग एक कार में आए और उन्होंने बम विस्फोट कर दिया।
धमाके के फौरन बाद गोली बारी की भी आवाजे सुनी गईं।
खबरों के अनुसार इस हमले में कई लोग मारे गए हैं लेकिन भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उनका कोई भी नागरिक इस हमले का शिकार नहीं हुआ है।
अफगानिस्तान में भारतीय दफ़्तरों को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है।
पिछले साल भी जलालाबाद हवाई अड्डे के पास तालिबान ने हमले किए थे।
समाचार एजेंसी एएफपी ने नंगरहार प्रांत के प्रवक्ता अहमदजिया अब्दुलजई के हवाले से खबर दी है कि विस्फोटों से भरी एक कार दूतावास के सामने लगे बैरियर से टकरा गई और फिर उसमें धमाका हो गया।
एएफपी के अनुसार इसमें 12 लोग जख्मी हुए हैं और पास की दुकानों को भी क्षति पहुंची हुई हैं।
इस बारे में और जानकारी थोड़ी देर में।