भारतीय जनता पार्टी के नए पोस्टरों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह ले ली है।
इसे भाजपा में पुराने दौर का खात्मा और एक नए दौर की शुरूआत माना जा रहा है। साथ ही पार्टी में मोदी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर संदेश देने की कोशिश भी की गई है।
भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए नए पोस्टर का अनावरण किया है। इसमें लालकृष्ण आडवाणी की जगह नरेंद्र मोदी ने ली है।
पोस्टर में नई तस्वीर के साथ नया नारा भी दिया गया है। ‘नई सोच, नई उम्मीद’ के नारे के साथ मोदी युवाओं के दिल पर भी छा जाना चाहते हैं। पुराने पोस्टर में लालकृष्ण आडवाणी की फोटो के साथ ‘सुशासन संकल्प, भाजपा ही विकल्प’ का नारा दिया गया था।
इस पोस्टर में उस समय को पीछे छोड़ दिया गया है जब आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता पोस्टर में सबसे ऊपर स्थान रखते थे।
पोस्टर को पार्टी के कैम्पेन पैनल ने मंजूरी दी है।
यह पोस्टर 11 अगस्त को सामने लाया जाएगा जब मोदी हैदराबाद में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।
साथा ही पोस्टर आने से अगले महीने भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा किए जाने की संभावना को भी बल मिला है। पार्टी को इससे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में लाभ मिलने की उम्मीद होने की बात कही जा रही है।