84 कोसी परिक्रमा पर उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा, संघ और विश्व हिंदू परिषद पर एक तीर से ही निशाना साधा है।
लखनऊ के डालीगंज रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे अखिलेश ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां परंपरा तोड़ते हुए बेवक्त परिक्रमा और यात्रा की बात कर रही हैं। जबकि, सपा की उत्तर प्रदेश सरकार का विश्वास सिर्फ विकास करने में है।
अखिलेश ने यह भी कहा कि सपा सरकार ने बीते डेढ़ साल में सिर्फ विकास किया है। अखिलेश ने यह दावा किया कि इस सरकार ने कई सालों से बंद पुलों को शुरू किया है। पिछली सरकारों ने सिर्फ पत्थरों पर पैसा खर्च किया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पुल उनकी सरकार ही बनाएगी।
मंच पर भिड़े कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी की कमी कहीं न कहीं नजर आ ही जाती है। ऐसा ही हुए अखिलेश के मंच पर भी। वहां उनके माल्यार्पण को लेकर भी लोगों में आपाधापी शुरू हो गई। देखते ही देखते कार्यकर्ता आपस में भी भिड़ गए।