देश भर में दिखा चांद, शुक्रवार को मनेगी ईद
नई दिल्ली।। गुरुवार शाम सबसे पहले असम में चांद दिखने के बाद यह तय हो गया कि ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी। इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में भी चांद दिखा।
अहमद बुखारी ने भी इस मौके पर देशवासियों को बधाइयां दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ईद उल फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दे दी है।
इस मौके पर बधाई और शुभकामना व्यक्त करते हुए सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार लोगों को सद्भावपूर्ण सहअस्तित्व और विविध आस्थाओं वाले लोगों के प्रति सम्मान रखने की याद दिलाता है।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अपने संदेश में कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार रमजान के मुबारक महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है और यह क्षमाशीलता, कुर्बानी और परोपकार का प्रतीक है। आइए इस अवसर पर हम सभी क्षेत्रों और लोगों को अमन और भाईचारे का संदेश दें। कुमार ने कहा कि हम एक ऐसे मेलजोल भरे समाज की स्थापना करें जिसमें हर एक को इज्जत से जीने का हक मिले।