दुर्गा शक्तिः पीएम को भेजे खत में सोनिया ने क्या लिखा

sonia-gandhi-and-manmohan-singh-507f6e145957c_lउत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन ममाले में हस्तक्षेप करते हुए यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है। क्या लिखा है सोनिया ने पत्र में, पढ़े खत का पूरा मजमून-

प्रधानमंत्री जी,

ऐसी खबरें है कि यूपी की युवा आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल को बिना वाजिब कारणों के जल्दबाजी में निलंबित कर दिया गया। इस मामले को लेकर व्यापक चिंता का माहौल है क्योंकि इस अधिकारी ने अपनी ड्यूटी करते हुए अवैध गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस अधिकारी के साथ कुछ गलत नहीं हो।

साथ ही इस घटना के बाद यह आकलन करने की जरूरत भी बन गई है कि कानून के दायरे में अपना कर्तव्य निभाने वाले अधिकारियों को सुरक्षा देने के पर्याप्त इंतजाम हैं या नहीं। इस तरह का माहौल होना चाहिए कि अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने में किसी तरह का भय या पक्षपात महसूस नहीं हो।

मुझे पता है कि प्रशासनिक सुधारों की दिशा में कुछ अच्छे कदम उठाए गए हैं, लेकिन नागपाल के मामले में सामने आए मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

सोनिया गांधी