दुर्गा पर और सख्त हुई यूपी सरकार, पति का भी तबादला

उत्तर प्रदेश की निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा श‌क्ति नागपाल के पति अभिषेक सिंह का तबादला कर दिया गया है

टीवी चैनलों के मुताबिक वे नोएडा में तैनात थे, अब उन्हें झांसी भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार का ये फैसला दुर्गा श‌‌क्ति के खिलाफ की गई कार्रवाई की कड़ी में ही देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि एक विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रदेश के मुख्यंमत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्होंने अभिषेक सिंह के अनुरोध पर ही दुर्गा की नियुक्ति ग्रेटर नोएडा में बतौर एसडीएम की थी।

दुर्गा को एक मस्जिद की दीवार गिराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। हालांकि माना जा रहा है कि दुर्गा को अवैध खनन के खिलाफ मुहिम चलाने के कारण निलंबित किया गया है।