बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद की नरेंद्र मोदी को टोपी पहनाने की कोशिश भाजपा नेताओं को रास नहीं आई है। बयान के विरोध में भाजपा नेताओं ने उन पर चौतरफा निशाना साधा हैं।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने ट्विटर पर कहा है, भोपाल में शिवराज जी के बगल में खड़े ‘सी’ ग्रेड एक्टर रजा मुराद ने मोदी जी की निंदा की है ये कैसे हो गया? ईद पर इतनी घटिया सियासत?’
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने रजा मुराद पर निशाना साधते हुए कहा है, ‘नाम मुराद है लेकिन वे बात नामुराद की तरह कर रहे हैं। मीनाक्षी ने नरेंद्र मोदी का असली हीरो और रजा मुराद को विलेन बताया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि ‘फिल्मों का विलेन असली हीरो पर बात कर रहा है।’
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद पर आयोजित कार्यक्रम में टोपी पहनकर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी।
कार्यक्रम में मौजूद रजा मुराद ने शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि दूसरे मुख्यमंत्रियों को भी शिवराज से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि टोपी पहनने से का धर्म भ्रष्ट नहीं होता है।
उमा ने साधा शिवराज पर निशाना
भाजपा नेता उमा भारती ने टोपी के बहाने नरेंद्र मोदी को सांप्रादयिक और शिवराज सेक्यूलर बताने की रजा मुराद की कोशिश पर निशाना तो साधा ही शिवराज पर भी उन्होंने परोक्ष हमला बोला।
रजा मुराद ने शिवराज सिंह चौहान के बगल में खड़े होकर मोदी पर निशाना साधा था, जिस पर शिवराज चुप रहे। इस पर उमा भारती ने कहा, ‘ईद मुबारक, भोपाल में शिवराज जी के बगल में खड़े ‘सी’ ग्रेड एक्टर रजा मुराद ने मोदी जी की निंदा की है ये कैसे हो गया? ईद पर इतनी घटिया सियासत?’
गौरतलब है कि भाजपा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है।
मोदी के भाजपा प्रचार समिति का चेयरमैन बनने के बाद ये प्रतिद्वंद्विता अधिक तेज हो गई है। शिवराज सिंह मध्य प्रदेश से नरेंद्र मोदी के दखल को दूर रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।हाल ही में मध्य प्रदेश में आयोजित भाजपा की आशीर्वाद यात्रा में मोदी को पोस्टरों तक में शामिल नहीं किया गया था।