जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लोकसभा में आसाराम बापू का मामला उठाते हुए उनकी अभी तक गिरफ्तारी न होने पर आपत्ति जताई।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि इस स्वयंभू धर्मगुरु के विरूद्घ रेप का आरोप होने के बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। जदयू अध्यक्ष ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया।
आसाराम बापू पर उनके जोधपुर आश्रम में एक 16 साल की लड़की से रेप का आरोप लगा है।
शरद यादव ने कहा कि कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए। लेकिन आसाराम पर एक नाबालिग बच्ची के माता-पिता ने बलात्कार का आरोप लगाया है और वह छुट्टा घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आसाराम के समर्थकों ने उनके निवास पर आकर हंगामा किया था।
आसाराम के समर्थक बृहस्पतिवार सुबह अचानक शरद यादव के आवास पर पहुंच गए थे और वहां उनसे संसद में बापू के बारे में दिए बयान को वापस लेने की मांग करने लगे। शरद यादव ने पहले भी लोकसभा में आसाराम के विरुद्घ बयान दिया था।
शरद यादव ने आज पूछा कि आसाराम के खिलाफ बलात्कार का जैसा गंभीर मामला होने के बावजूद भी वह जोधपुर और जयपुर से कैसे निकल गए, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्हें पूरे देश में घूम-घूम कर ‘नौटंकी’ क्यों करने दी जा रही है।
जदयू अध्यक्ष ने आसाराम पर आरोप लगाया कि वह ‘लैंड माफिया’ हैं और इसे लेकर उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। उन्होंने आसाराम के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने आसाराम के बेटे के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें पीड़ित लड़की को मानसिक रूप से कमजोर बताया गया है।