नोएडा। गणेश चतुर्थी पर शहर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार से गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। आयोजन में छह से नौ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। वहीं महाराष्ट्र के लोगों के अलावा स्थानीय लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई है।
सेक्टर-5 हरौला स्थित संगम कॉम्प्लेक्स में संगम कमेटी की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां 9 से 14 सितंबर तक महोत्सव की धूम रहेगी। इस मौके पर अनंत, अभिराम, जीवन, बबलू, दीपक, अशोक, सुधीर व मानस सहित कई लोग मौजूद रहे।
सलारपुर स्थित महर्षि आश्रम में महर्षि वेद-विज्ञान विश्व विद्यापीठ में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भाद्र मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित हुई।
विद्यापीठ के आचार्य दीनबंधु तथा आचार्य संजीत मिश्रा ने बताया कि दस दिवसीय अनुष्ठान में 21 वैदिक पंडित भगवान गणेश के सहस्त्र नामावली, मूलमंत्र और अन्य का जप व पाठ कर रहे हैं। दूसरी ओर सेक्टर-12 के बारात घर में महाराष्ट्रीय समाज समिति की ओर से सार्वजनिक गणेशोत्सव के पहले दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई।
घरों में भी मन पधारे
गणेश चतुर्थी के अवसर पर निवासियों ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। हालांकि खास तौर पर महाराष्ट्र निवासियों में खासी दिलचस्पी दिखाई है लेकिन यहां के स्थानीय लोगों ने भी इस मौके पर प्रभु की पूजा की।
पूजन से मिलती सिद्धि
महर्षि वेद विज्ञान विश्व विद्यापीठ के प्रभारी शिशिर ने बताया कि भाद्र माह के शुक्लपक्ष में श्रीगणेश चतुर्थी गणेश महोत्सव की विशेष महिमा है। इस दौरान आराधना करने से भगवान गणपति जो कि साक्षात् पूर्ण ब्रह्म परमात्मा हैं, अपने आराधकों के समस्त क्रिया कलापों को सिद्धि प्रदान करते हैं। अनुष्ठान प्रभारी ने बताया कि कार्य सिद्धि के लिए प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना में सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होना चाहिए।