कोहली ने किया ऐसा काम, गांगुली और धोनी भी नहीं कर पाए

virat-kohli-509732168841a_lविराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे सफल कप्तानों की अगुवाई में भी भारत कभी नहीं कर सका था।

कैप्टन कूल धोनी को जिम्बाब्‍वे दौरे के लिए रेस्ट दिया गया तो टीम इंडिया की कमान नायाब बल्‍लेबाज कोहली को सौंप दी गई। कोहली पहली बार किसी भी सीरीज में टीम इंडिया के कप्‍तान बनाए गए।
हालांकि इससे पहले उन्हें पिछले महीने वेस्ट इंडीज में खत्म हुई त्रिकोणीय सीरीज के शुरुआती मैच में धोनी के चोटिल होने पर शेष सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई थी लेकिन फाइनल में धोनी फिट होकर मैदान पर लौट आए थे।

कोहली की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार विदेशी धरती पर 5-0 से कोई सीरीज जीती है।
वहीं अपनी धरती पर 5-0 से क्लीन स्वीप से हारने का सबसे खराब रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ही नाम दर्ज था। इस सीरीज से पहले वह रिकॉर्ड चार बार 5-0 से वनडे सीरीज हार चुका था। अपनी धरती पर विश्व रिकॉर्ड पांचवीं बार उसे क्लीन स्वीप का मुंह देखना पड़ा है।

टीम इंडिया ने न सिर्फ जिम्बाब्वे में पहली बार 5-0 से क्लीन स्वीप किया है बल्कि उसकी विदेशी धरती पर 5-0 से पहली क्लीन स्वीप सीरीज भी है।