कांग्रेस विधायक का पेट्रोल पंप चला रहा था पाक जासूस
जैसलमेर के पोखरण में वायुसेना के ऑपरेशन आयरन फीस्ट की जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में इस साल फरवरी में पाक जासूस सुमेर खान धरा गया था। वह गाजी फकीर के विधायक पुत्र शाले मोहम्मद का दायां हाथ था।
सूत्रों के अनुसार खुफिया पुलिस के पास इसके पुख्ता सुबूत हैं। फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने के मामले में हाल ही में स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने ही खान को पकड़ा था और खुफिया पुलिस के सुपुर्द किया था।
जैसलमेर के लोगों में पंकज चौधरी के स्थानांतरण को लेकर नाराजगी अब भी बनी हुई है और विरोध प्रदर्शन जारी है। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने के 48 घंटे के भीतर पंकज का स्थानांतरण कर दिया गया था।
जैसलमेर के पूर्व पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के अनुसार सुमेर खान को 24 फरवरी को शाले मोहम्मद के पेट्रोल पंप से पकड़ा गया था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में खान ने कबूल किया था कि वह करीब चाल साल से शाले के पंप पर नौकरी कर रहा है। पंकज ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से पिछले माह राजस्थान के सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश मिले थे कि जिनकी हिस्ट्रीशीट फाइल बंद हो गई है, उनकी जांच की जाए।
इसके बाद ही गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। पुलिस के पास गाजी फ कीर के परिवार के खिलाफ� कई सुबूत हैं। इस मामले में कांग्रेस विधायक शाले मोहम्मद का कहना है कि उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।