एक्टिंग करते हुए एक अरसा हो गया है, लेकिन पहली बार दीपिका पादुकोण का सिर चकराया है। एक ऐसे निर्देशक से दीपिका का पाला पड़ा है जिसने अब सही तरीके से एक्टिंग के मायने दीपिका को समझाए हैं।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामलीला’ के एक सीन में पूरा दिन ही लग गया। दीपिका पादुकोण और रिचा चड्ढा पर फिल्माया जा रहा यह सीन बहुत कठिन तो नहीं था, लेकिन उसे ओके का सिग्नल मिल ही नहीं पा रहा था।
भंसाली ने आदेश दे रखा था कि चाहे जितने भी रीटेक हों, कैमरा चालू रहे। आखिरकार 21 रीटेक के बाद भंसाली संतुष्ट हुए और सीन पूरा हो गया। वैसे दीपिका का इस सीन के बारे में कहना है कि यह दृश्य फिल्म में बहुत महत्व रखता है।
चूंकि भंसाली सर परफेक्सनिस्ट डायरेक्टर हैं, इसलिए उन्हें 21 रीटेक देने के बाद भी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। यह डायरेक्टर का अधिकार होता है कि वह संतुष्ट होने के बाद ही किसी सीन को ओके करे। बता दें कि भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी पहली बार दिखेगी।