जोधपुर एसपी अजय पाल लांबा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, समन की अवधि पूरी होने से पहले जोधपुर पुलिस की एक टीम भोपाल जाएगी। मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।
जोधपुर एसपी के मुताबिक, आसाराम को गिरफ्तारी से पहले आसाराम को खुद को बेकसूर साबित करने के लिए समय दिया जाएगा। अगर आसाराम सबूत पेश नहीं कर पाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी संभव है। आसाराम को समय उनकी ज्यादा उम्र को देखते हुए दिया जाएगा।
जोधपुर पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है, जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है। यदि वे आज जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने गुजरात उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने खारिज होने के डर से अर्जी वापस ले ली।
आसाराम अपने समधी देव कृष्णानी की अंत्येष्टि में व्यस्त हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण वे 30 अगस्त तक जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हो सकते।
इस मामले के अन्य नामजद आरोपी आसाराम के प्रमुख सेवक शिवा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल की हॉस्टल वार्डन शिल्पी व इस हॉस्टल के अटेंडेंट केशव ने जोधपुर पुलिस से फैक्स के जरिए हाजिरी माफी मांगी है।
हालांकि तीनों आरोपियों से छिंदवाड़ा पहुंचकर पुलिस टीम पूछताछ कर चुकी है। उनके बयान भी दर्ज हो चुके हैं।