नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले में आसाराम बापू पर पुलिस का शिकंजा और अधिक कसता जा रहा है। मिले साक्ष्यों के आधार पर आसाराम के खिलाफ रविवार को समन जारी हो गया है।
इसे लेकर जोधपुर पुलिस की एक टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई। इसके अलावा एक टीम इंदौर भी भेजी गई है क्योंकि सूत्रों के अनुसार इस समय आसाराम के इंदौर में होने की सूचना मिल रही है।
जांच के लिए पिछले कई दिनों से जोधपुर पुलिस की एक टीम दिल्ली, शाहजहांपुर और छिंदवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं। इसके आधार पर जो साक्ष्य मिले हैं, उसी के आधार पर जोधपुर पुलिस ने समन जारी किया है।
इस समन के जारी होने के बाद आसाराम को जल्द से जल्द जोधपुर में पेश होना होगा अन्यथा उनकी जल्द गिरफ्तारी संभव है।
आसाराम बापू के गुरुकुल का मुख्यालय अहमदाबाद में होने की वजह से समन वहां भेजा गया है। उधर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल की वार्डन से पूछताछ के लिए गई टीम अभी नहीं लौटी है।
लेकिन सूत्रों की मानें तो वॉडर्न से पूछताछ पूरी हो गई हैं, जिसमें भी आसाराम के खिलाफ सबूत मिले हैं।
पुलिस की अब तक की जांच में पीड़िता द्वारा बताई गई कुटिया में आसाराम बापू के होने की बात पहले ही साबित हो चुकी है।