नई दिल्ली।। खराब आर्थिक हालात पर चौतरफा हमले झेल रही सरकार पर अब टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने हमला बोला है। खस्ता आर्थिक हाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रतन टाटा ने खुलकर देश की मौजूद लीडरशिप पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश में लीडरशिप का संकट आर्थिक मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है।
एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में टाटा ने कहा, ‘सियासी नेतृत्व को एक साथ काम करने की जरूरत है। आज सरकार में हर मंत्री अलग-अलग दिशाओं में काम कर रहा है। राज्य भी अपने हिसाब से चल रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्यों के बीच सामंजस्य का कमी है। खराब नेतृत्व की वजह से आर्थिक समस्याएं और बढ़ीं हैं। इस वक्त देश को मजबूत लीडरशिप की जरूरत है। एक ऐसे लीडरशिप की जो सबको एक साथ लेकर सही दिशा में चल सके।’
रतन टाटा ने सरकार के साथ-साथ विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आज सरकार और विपक्ष कोई भी देश के बारे में नहीं सोच रहा है। केंद्र और राज्य के स्तर पर किसी को देश की चिंता नहीं है। सब अपने-अपने फायदे में लगे हुए हैं।’