ऐश्वर्या ने यह नहीं कहा है कि वह अब ज्वाइंट फैमिली में नहीं रहना चाहतीं, लेकिन उन्होंने जो काम किया है उससे अफवाहें तेज हो गई हैं कि वह अब अपने सास-ससुर से ऊब गई हैं।
दरअसल, बच्चन बहू ऐश्वर्या ने मुंबई के जुहू में चार बैडरूम का एक फ्लैट खरीदा है और तभी से सूत्रों के कान खड़े हो गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह पति और बेटी के साथ वहां शिफ्ट होने वाली हैं?
अमिताभ बच्चन अपने ड्रीम होम में रह ही रहे हैं। सभी जानते हैं कि 2007 में शादी के बाद से ऐश्वर्या सास-ससुर के साथ ही रह रही हैं। अभी आराध्या भी इतनी बड़ी नहीं हुईं कि उनके लिए नए घर की चिंता ऐश्वर्या को सताए।
ऐसे में नया घर, वह भी मुंबई में खरीदने की जरूरत ऐश्वर्या को क्यों पड़ी? सूत्रों की मानें तो ऐश की जया से खास नहीं बनती, इसलिए वह उनसे दूर होना चाहती हैं।
हालांकि, सही जवाब तभी मिल पाएगा, जब यह मालूम होगा कि आखिर ऐश्वर्या इस फ्लैट का करती क्या हैं।