2014 से पहले ही मोदी ने कांग्रेस नेताओं को पछाड़ा!

narendra-modi-51c2d2cad9c35_lसाइबर वर्ल्ड में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के रणनीतिकारों की लिए ये बुरी खबर हो सकती है।

मोदी ट्विटर की दुनिया के नए सरताज बनकर उभरे हैं। टि्वटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 18,25,868 हो गई है। उन्होंने कांग्रेस के हाईटेक मंत्री शशि थरूर को पीछे छोड़ दिया है।

थरूर के फॉलोअर्स की संख्‍या 18,21,731 रह गई है।

ट्विटर पर मौजूद भारतीय राजनीतिज्ञों में मोदी सबसे आगे हैं, जबकि थरूर दूसरे स्‍थान पर हैं। लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मोदी से काफी पीछे हैं।

मनमोहन स‌िंह के 6,37,558 और केजरीवाल के 4,12,296 फॉलोअर्स हैं। भाजपा नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के ट्विटर पर 5,23,374 फॉलोअर्स हैं।