20 साल के जवान भी हैं इस बीमारी के टारगेट
आमतौर पर टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में होता है लेकिन अब यह खतरा 20 से 29 साल के लोगों में भी बढ़ रहा है। आर वी मेट्रोपोलिस के एक सर्वेक्षण की मानें तो जीवनशैली की वजह से डायबिटीज का रिस्क अब कम उम्र के लोगों के लिए भी बड़ा खतरा है।
शोध के दौरान पिछले साल डायबिटीज का परीक्षण करवाने वाले 12,782 लोगों का अध्ययन किया गया जिसमें पाया गया कि 2,713 (21 प्रतिशत) 20 से 29 उम्र के लोगों को हाई शुगर की समस्या है।
इस बारे में आर वी मेट्रोपोलिस के प्रबंध निदेशक डॉ. एच.एन. रवि कुमार ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बटाया, ‘हमारे शोध के परिणाम चौंकाने वाले हैं और इस आधार पर हम कह सकते हैं कि अब टाइप 2 डायबिटीज के लिए 20 से 29 साल की उम्र वाले लोग भी आसान टारगेट हैं। गलत खानपान, शारीरिक श्रम की कमी और बिगड़ी जीवनशैली इसकी बड़ी वजहें हो सकती हैं। युवाओं के मामले में शुरुआती दौर में इसके लक्षणों को पकड़ना भी काफी मुश्किल है।’
उनके अनुसार, यह शोध बैंगलुरु में अप्रैल 2012 से लेकर जून 2013 तक डायबिटीज के मामलों के अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।
ये आंकड़े भी मिले
इस शोध में डायबिटीज को लेकर और भी कई चिंताजनक तथ्य पता चलेः
– 13.61 प्रतिशत लोगों में शुगर का बहुत अधिक स्तर पाया गया (160 से 500 एमजी तक)
– इसमें 5.92 प्रतिशत महिलाएं हैं।
– 7.63 प्रतिशत पुरुष हैं।
– तीन प्रतिशत बच्चे नौ साल से कम उम्र के बच्चे हैं।
– पांच प्रतिशत 10 से 19 साल के बच्चे हैं।