नई दिल्ली।। यदि देश में आम चुनाव अभी होते हैं तो किसी भी पार्टी या गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। जनादेश हंग पार्ल्यामेंट के पक्ष में होगा। कांग्रेस नेतृत्व वाला यूपीए गठबंधन (यूनाइडेट प्रोग्रेसिव अलायंस) और बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन(नैशनल डेमोक्रैटिक अलायंस) साधारण बहुमत से पीछे रह जाएंगे। 172-180 से सीटें हासिल कर एनडीए सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरेगा। हालांकि, मनमोहन सरकार पर लगे करप्शन के तमाम आरोपों के बावजूद बीजेपी के पक्ष में कोई बड़ी लहर नहीं दिख रही है। करीब 200 सीटों पर उन पार्टियों का कब्जा होगा जो न तो यूपीए में और न ही एनडीए में। पीएम के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की पहली पसंद हैं। 19 फीसदी लोग मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं, 12 फीसदी लोगों की पसंद के साथ राहुल गांधी पीएम के रूप में लोगों की दूसरी पसंद हैं।
सीएसडीएस-द दिन्दू और सीएनएनआईबीएन के ओपिनियन पोल से हंग पार्ल्यामेंट की तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। कांग्रेस को भारी नुकसान होने वाला है। हालांकि, कांग्रेस के नुकसान का फायदा बीजेपी को पूरी तरह से नहीं मिल रहा है। दोनों गठबंधन यूपीए और एनडीए का वोट शेयर 29 पर्सेंट रहेगा। लेकिन, सीटों पर कब्जे के मामले में एनडीए आगे रहेगा। एनडीए को 172 से 180 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है, वहीं यूपीए 149-153 पर सिमट जाएगा। जहां तक सिंगल पार्टी की बात है बीजेपी 2009 के मुकाबले फायदे में रहेगी। अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 156-164 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है, वहीं कांग्रेस को महज 131 से 139 सीटों पर संतोष करना होगा।
अगर अभी चुनाव हों तो किसको मिलेंगी कितनी सीटें:-
एनडीए: 172-180
यूपीए: 149-157
लेफ्ट: 22-28
टीमसी: 23-27
एसपी: 17-21
बीएसपी: 15-19
एडीएमके: 16-20
जेडीयू: 15-19
बीजेडी: 12-16
वाईएसआर कांग्रेस: 11-15
आरजेडी: 8-12
अन्य : बाकी बची सीटें
2009 में एनडीए का वोट शेयर 21.5 पर्सेंट था जो कि जुलाई 2013 में बढ़कर 29 पर्सेंट हो जाएगा। जाहिर है एनडीए के वोट शेयर में शानदार 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हो रही है। 2009 में बीजेपी का वोट शेयर महज 18.8 पर्सेंट था जो कि जुलाई 2013 में बढ़कर 27 पर्सेंट हो जाएगा। हालांकि, कांग्रेस को भी वोट शेयर में ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। 2009 में कांग्रेस को 28.6 पर्सेंट वोट मिला था जो जुलाई 2013 में भी 28 पर्सेंट रहेगा।
अगर अभी चुनाव हों तो किसको कितने वोट:-
एनडीए: 29 फीसदी
यूपीए: 29 फीसदी
बीएसपी: 06 फीसदी
एसपी: 04 फीसदी
लेफ्ट: 06 फीसदी